रद्द नहीं होगा दुर्गा शक्ति का निलंबन: मुलायम

Update: 2013-08-05 00:00 GMT

नई दिल्ली |  निलंबित आईएएस अधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल को लेकर केंद्र और उत्तर प्रदेश सरकार के बीच टकराव बढ़ता जा रहा है। मुख्यमंत्री अखिलेश के बाद सपा मुखिया मुलायम ने भी ग्रेटर नोएडा की एसडीएम दुर्गा शक्ति नागपाल के निलंबन को सही करार दिया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने बिल्कुल उचित कदम उठाया है। उन्होंने कहा कि अगर राज्य सरकार कार्रवाई नहीं करती तो वह गलत होता और उससे समस्याएं पैदा होतीं। अससे पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने एक मस्जिद की दीवार गिरवाने के आरोप में निलंबित की गई आईएएस अधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल के खिलाफ हुई कार्रवाई को उचित बताते हुए कहा कि गलती करने वाले अफसर को सजा मिलती है। मुख्यमंत्री ने मेधावी छात्रों के सम्मान सम्बन्धी समारोह में कहा कि यहां बहुत से ऐसे बच्चे बैठे होंगे, जिन्होंने गलती करने पर कभी ना कभी अपने शिक्षक या माता-पिता के हाथों मार खायी होगी, सरकार भी ऐसे ही चलती है, जो अधिकारी गलती करेगा, उसे सजा मिलेगी।
उधर, उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आईएएस अधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल को आरोपपत्र सौंपे जाने के बीच प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने आज कहा कि केंद्र सरकार इस मुद्दे पर उत्तर प्रदेश सरकार के संपर्क में है और तय नियमों का पालन किया जाएगा।

Similar News