यासीन भटकल 12 दिन की एनआईए हिरासत में

Update: 2013-08-30 00:00 GMT

नई दिल्ली | भारत-नेपाल सीमा से गिरफ्तार इंडियन मुजाहिदीन के सह-संस्थापक यासीन भटकल को एक अदालत ने 12 दिन के लिए राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को सौंप दिया।
एनआईए के विशेष न्यायाधीश आई.एस. मेहता ने भटकल के साथी असदुल्ला अख्तर उर्फ हड्डी को भी एनआईए की 12 दिन की हिरासत में भेजा है। भटकल व हड्डी को बिहार से ट्रांजिट रिमांड पर यहां लाए जाने के बाद दिल्ली की एक अदालत में पेश किया गया।
भटकल को बुधवार रात गिरफ्तार किया गया था। देशभर में हुई बम विस्फोट की घटनाओं में सर्वाधिक वांछित 15 आतंकवादियों की दिल्ली पुलिस की सूची में उसका नाम शीर्ष पर था।
वह वर्ष 2008 में दिल्ली के कनाट प्लेस, गफ्फार मार्केट व ग्रेटर कैलाश क्षेत्रों में हुए श्रृंखलाबद्ध विस्फोटों का मुख्य संदिग्ध है। तीन जगहों पर हुए विस्फोटों में 26 लोग मारे गए थे और 133 अन्य घायल हुए थे।

Similar News