दिल्ली लाया गया भटकल, कबूल किया गुनाह

Update: 2013-08-30 00:00 GMT

नई दिल्ली | इंडियन मुजाहिदीन (आईएम) के सह संस्थापक यासीन भटकल एवं उसके एक साथी को विशेष विमान से दिल्ली लाया गया। एनआईए सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक भटकल ने अपना गुनाह भी कबूल कर लिया है। भटकल और उसके साथी असदुल्लाह अख्तर उर्फ हड्डी को यहां पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया जाएगा। एनआईए ने कल मोतिहारी की एक अदालत से भटकल एवं उसके साथी की तीन दिन की ट्रांजिट हिरासत हासिल की थी। दोनों को कल रात सड़क मार्ग से मोतिहारी से पटना लाया गया था और उन्हें हवाईअड्डे के समीप बीएमपी कैंपस में रखा गया था।
एनआईए अधिकारियों ने भटकल और अख्तर को राष्ट्रीय राजधानी ले जाने से पहले आज सुबह यहां बीएमपी कार्यालय में उनसे फिर पूछताछ की। सूत्रों के अनुसार भटकल ने कई विस्फोटों की बात कबूल की है तथा उसका कहना है कि उसे इसका कोई अफसोस नहीं है। इस बीच एनआईए प्रमुख शरद कुमार ने भी भटकल से पूछताछ की। भटकल की गिरफ्तारी के बाद सुरक्षा और जांच एजेंसियों को कई आतंकवादी हमलों का खुलासा होने की उम्मीद है।

Similar News