भारत और चीन चार नवंबर से शुरू करेंगें सैन्य युद्धाभ्यास

Update: 2013-08-24 00:00 GMT

नई दिल्ली । भारत और चीन आगामी चार नवंबर सेचेंगदू क्षेत्र में युद्धाभ्यास करेंगे। भारतीय भूभाग में चीनी सेना की घुसपैठ की कई घटनाओं के बावजूद दोनों देश तकरीबन पांच साल के अंतराल के बाद यह युद्धाभ्यास होगा। सेना मुख्यालय सूत्रों के अनुसार, हैंड-इन-हैंड नामक अभ्यास में दोनों देशों के सैन्य दस्ते उग्रवाद और आतंकवाद के खिलाफ संयुक्त राष्ट्र मिशन चार्टर के तहत अभ्यास करेंगे। भारतीय और चीनी सैन्य अधिकारियों के बीच बैठक में 4 से 14 नवंबर तक युद्धाभ्यास करने का फैसला किया गया। उन्होंने बताया कि युद्धाभ्यास के दौरान दोनों पक्ष संयुक्त राष्ट्र के आदेश के तहत उग्रवाद निरोधी और आतंकवाद निरोधी कौशल का प्रदर्शन करेंगे।विदित हो कि दोनों मुल्कों के बीच यह तीसरा सैन्य अभ्यास है। इसका पहला संस्करण चीन के कुनमिंग और दूसरा अभ्यास 2008 में बेलगाम में हुआ था।

Similar News