रायपुर। नारायणपुर जिले में दोपहर हुए नक्सली हमले में 3 जवान शहीद हो गए। पुलिस अधीक्षक के अनुसार यह हमला कोसलनार क्षेत्र के महराबेड़ा गांव के पास आज दोपहर उस वक्त हुआ जब छत्तीसगढ़ शस्त्र बल के जवान सर्चिंग से लौट रहे थे। रास्ते में घात लगाकर बैठे नक्सलियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरु कर दी। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की। हमले में दो आरक्षक और एक प्रधान आरक्षक शहीद हो गए। पुलिस के अनुसार इस मुठभेड़ में एक नक्सली भी मारा गया है। मारे गए नक्सली का शव बरामद कर लिया गया है।