रामबन से हटा कर्फ्यू, बनिहाल में विरोध प्रदर्शन जारी

Update: 2013-07-20 00:00 GMT

जम्मू l जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में लगाया गया कर्फ्यू शनुवार को हटा लिया गया, जबकि बीएसएफ कर्मियों की गोलीबारी की घटना के विरोध में बनिहाल पट्टी में विरोध प्रदर्शन हुए और प्रदर्शनकारियों ने जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग अवरूद्ध कर दिया है। पुलिस के एक अधिकारी ने यहां बताया कि स्थिति नियंत्रण में, शांतिपूर्ण और सामान्य है। आज कहीं से भी किसी भी अप्रिय घटना की खबर नहीं है। उन्होंने बताया कि अधिकारी लगातार स्थिति पर नजर रखे हुए हैं और जम्मू क्षेत्र के संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त बलों को तैनात किया गया है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि रामबन जिले में लगाए गए कर्फ्यू की दो दिन की अवधि कल रात पूरी होने के बाद इसे हटा लिया गया और कर्फ्यू के लिए कोई नया आदेश जारी नहीं किया गया है। उन्होंने बताया कि रामबन जिले के गूल, धरम और सांगलंदन इलाकों में स्थिति सामान्य है। पहले इन्हीं इलाकों में ज्यादा विरोध प्रदर्शन हुए थे। रामबन जिले की बनिहाल पट्टी में हालांकि विरोध प्रदर्शन हुआ, जहां कुछ लोग राजमार्ग पर एकत्र होकर धरने पर बैठ गए। ये लोग बृहस्पतिवार को गूल में हुई घटना के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।
इलाके में हिंसा न होने पाए इसके लिए अतिरिक्त पुलिस बल को तैनात किया गया है। रामबन जिले के धरम इलाके में 18 जुलाई को बीएसएफ के एक शिविर पर भीड़ के हमले के बाद बीएसएफ कर्मियों ने गोलीबारी की जिसमें चार व्यक्ति मारे गए और 42 घायल हो गए थे। यह हमला बीएसएफ के एक दल के कथित र्दुव्यवहार के विरोध में किया गया था। चार लोगों की मौत के बाद कल पूरे जम्मू कश्मीर में विरोध प्रदर्शन हुए। जम्मू क्षेत्र के डोडा जिले में पथराव, लाठीचार्ज तथा संघर्ष की घटनाओं में दो पुलिसकर्मियों सहित 16 लोग घायल हो गए।

Similar News