नई दिल्ली | नरेंद्र मोदी के समर्थकों ने पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी के नई दिल्ली स्थित आवास के बाहर प्रदर्शन किया। गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के पक्ष में नारेबाजी में की जा रही है और अडवाणी के खिलाफ नारे लगाए जा रहे हैं। बीजेपी की कार्यकारिणी बैठक में अडवाणी के न पहुंचने से मोदी के समर्थकों में काफी रोष दिखाई दे रहा है। अडवाणी के हैठक में न आने का कारण उनकी तबीयत को बताया जा रहा है। बीजेपी प्रमुख नेता राजनाथ ने कहा है कि आडवाणी की सेहत खराब चल रही है इसलिए वो बैठक में नहीं आ पाए।
उल्लेखनीय है कि पहले ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि मोदी और अडवाणी के बीच मनमुटाव चल रहा है और इसी के चलते वो बैठक में नहीं पहुंचे हैं। फिलहाल पार्टी ने मोदी के उपर कोई अहम निर्णय की घोषणा नहीं की है। बीजेपी के अहम नेताओं की मौजूदगी के बिना ये बैठक अपने आप में अधूरी सी लग रही थी। अडवाणी के अलावा पार्टी के अनुभवी नेता जसबंत सिंह ने भी इस बैठक मे हिस्सा नहीं लिया।