जम्मू | पवित्र अमरनाथ गुफा में बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए 2066 तीर्थयात्रियो का चौथा जत्था भगवती नगर स्थित यात्री निवास से रवाना हुआ। आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि 80 सरकारी और निजी वाहनों में रवाना हुए इस जत्थे में 1507 पुरुष, 399 महिलाएं, 35 बच्चे और 125 साधु शामिल है। प्रवक्ता ने बताया कि तीर्थयात्रियों को लेकर पहली बस तड़के सवा पांच बजे रवाना हुई जबकि अंतिम बस छह बजकर 16 मिनट पर रवाना हुई। इस बीच जम्मू-कश्मीर पर्यटन विभाग ने गैर पंजीकृत अमरनाथ यात्रियों के बड़ी संख्या में पहलगाम और बालटाल आधार शिविरों में आने के मद्देनजर उन्हें मौके पर ही स्वीकृति पत्र जारी करना शुरू कर दिया है।
अमरनाथ यात्रा के पहले दो दिनों में 23 हजार से अधिक ऐसे यात्रियों को विभिन्न प्रवेश नियंत्रण द्वारों से वापस भेजा गया है जिन्होंने या तो पंजीकरण नहीं कराया है या जिन यात्रियों का पंजीकरण बाद की किसी तिथि के लिए है। सूत्रों ने बताया कि शुक्रवार को कई तीर्थयात्री यात्रा के पहले दिन चंदनवाड़ी में प्रवेश नियंत्रण द्वार से गुजरने में सफल हो गए थे। हालांकि श्री अमरनाथजी श्राइन बोर्ड (एसएएसबी) के अधिकारियों ने इस मामले में किसी भी प्रश्न का जवाब देने से इंकार कर दिया।