शिमला | राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने हिमाचल प्रदेश में आई प्राकृतिक आपदा के चलते राज्य की अगले सप्ताह होने वाली अपनी यात्रा रद्द कर दी है। अधिकारी ने बताया कि मुखर्जी की 28 जून से होने वाली चार दिवसीय शिमला यात्रा रद्द कर दी गई है। राष्ट्रपति भवन से राज्य सचिवालय को यह जानकारी दी गई। इस यात्रा के दौरान मुखर्जी शिमला के बाहरी क्षेत्र में स्थित द रिट्रीट में ठहरने वाले थे, जो राष्ट्रपति के लिए गर्मी की छुट्टियां बिताने के लिए बनाया गया रिसॉर्ट है।