परमाणु शक्ति सम्पन्न राष्ट्र का अर्थ क्या?
भारत का एक और युवा शहीद हो गया। दयाहीन लोगों ने जिस तरह से सुनियोजित तरीके से एक बेकसूर युवा की हत्या की, वह बेहद क्रूर और दर्दनाक है। दो भारतीय सैनिकों के सिर काटकर ले जाने के बाद सरबजीत की जघन्य हत्या हमारे लिए एक प्रश्नचिन्ह खड़ा करती है कि क्या हमारी सरकार हमारे नेता इतने भीरू, गूंगे, बहरे, अंधे हो सकते हैं कि सत्ता के लिए अपने बेटों की मौत पर भी दिल नहीं पसीजता?
राजेन्द्र कोचला, इन्दौर