बीसीसीआई मामले में हस्तक्षेप नहीं करेगी सरकार

Update: 2013-05-27 00:00 GMT

नई दिल्ली | आईपीएल में स्पॉट फिक्सिंग के कारण भले ही बीसीसीआई को लेकर सवाल खड़े किए जा रहे हों लेकिन सरकार ने जब तक बहुत जरूरी नहीं हो तब तक हस्तक्षेप करने से इन्कार किया है लेकिन साफ किया कि क्रिकेट की इस संस्था को पारदर्शी होना चाहिए और भ्रष्टाचार को रोकने के लिये उसकी उद्देश्यपरक प्रणाली होनी चाहिए।
कानून मंत्री कपिल सिब्बल ने कहा कि सरकार को जितना संभव हो खेलों से दूर रहना चाहिए क्योंकि इससे खेलों को नुकसान होगा। उन्होंने कहा कि सरकार खेलों को नहीं चला सकती है। सरकार खेल गतिविधियों में शामिल होती है तो इससे खेलों को नुकसान होगा।
उन्होंने कहा कि मैं यह नहीं कह रहा हूं कि प्रत्येक स्थिति में लेकिन जहां तक संभव हो सरकार को खुद को दूर रखना चाहिए। लेकिन जब बहुत जरूरी बन जाए तो और कोई रास्ता नहीं बचा हो तो फिर सरकार हस्तक्षेप कर सकती है।

Similar News