अमेरिका की एरो डिजायन प्रतियोगिता में भाग लेंगे 5 भारतीय छात्र

Update: 2013-04-06 00:00 GMT

भुवनेश्वर।  अमेरिका के कैलिफोर्निया में अगले माह आयोजित होने वाली एरो-डिजायन प्रतियोगिता में  पांच भारतीय छात्र भाग लेंगे। ओड़िशा स्थित केआईआईटी विश्वविद्यालय के पांच छात्र अमेरिका स्थित सोसायटी ऑफ ऑटोमोटिव इंजीनियर्स (एसएई) ने नेशनल एरोनोटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (नासा) जैसी संस्था और एरोस्पेस कम्पनी लॉकहीड मार्टिन के साथ मिलकर 'एरो डिजायन वेस्ट 2013' का आयोजन किया है। यह प्रतियोगिता 12 से 14 अप्रैल तक चलेगी। प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे भुवनेश्वर स्थित केआईआईटी विश्वविद्यालय के 'स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग' के छात्रों ने गुलमेंहदी की लकड़ियों से साढ़े तीन किलोग्राम का विमान डिजायन किया है। आंतरिक दहन इंजन से चलने वाला यह विमान 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से एक हजार फुट की ऊंचाई तक उड़ सकता है। यह अपने साथ 10 किलोग्राम वजन का सामान भी ले जा सकता है। केआईआईटी के संस्थापक अच्युता सामंत ने कहा कि हमारे छात्रों ने उच्च स्तर की रचनात्मकता और आविष्कार को सिद्ध किया है। उन्हें उम्मीद है कि ये छात्र अच्छा करेंगे। भुवनेश्वर स्थित कलिंग इंस्टीट्युट ऑफ इंडस्ट्रियल टेक्नॉलोजी (केआईआईटी) केआईआईटी विश्वविद्यालय और कलिंग इंस्टीट्युट ऑफ सोशल साइंस (केआईएसएस) का एक हिस्सा है।


 
 
 

Similar News