डीआरडीओ इमारत में आग लगी

Update: 2013-04-29 00:00 GMT

भुवनेश्वर  |  ओडिशा के चांदीपुर स्थित रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) के युद्ध सामग्री के कमरे में आग लग गई। दमकल कर्मचारियों ने पांच घंटे की मेहनत के बाद इस पर काबू पा लिया। यह जानकारी अधिकारियों ने दी। इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। डीआरडीओ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दमकल कर्मचारी फौरन घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने आग को फैलने से रोका। एक सुरक्षाकर्मी से अधिकारियों को आग लगने की जानकारी मिलते ही नजदीकी इलाके में रह रहे लोगों को बाहर निकाला गया। नजदीकी इलाके को खाली कराने के लिए अलर्ट जारी कर दिया गया था। अधिकारी ने बताया कि यह आग प्रूफ एंड एक्सपेरिमेंट इस्टेब्लिशमेंट (पीएक्सई) के कमरे में तड़के चार बजे लगी थी| यह आग शॉर्ट सर्किट की वजह से नहीं लगी। घटना के वास्तविक वजह पता लगाने के लिए जांच के आदेश दे दिए गए हैं। 15 साल पहले की एक घटना का जिक्र करते हुए अधिकारी ने कहा कि इस इमारत में हल्की तीव्रता वाले हथियार रखे हुए हैं जिनके आग में नष्ट होने की आशंका थी।



Similar News