राजनीति से संन्यास ले सकते हैं सिद्धू

Update: 2013-04-11 00:00 GMT

नई दिल्ली।  अमृतसर के सांसद नवजोत सिंह सिद्धू राजनीति से संन्यास लेकर फिर से अपनी पुरानी दुनिया में लौट सकते हैं। इसका संकेत दिया है उनकी पत्नी और पंजाब से बीजेपी की विधायक नवजोत कौर ने। नवजोत कौर ने फेसबुक पोस्ट पर लिखा सिद्धू राजनीति छोड़ सकते हैं। उन्होंने आरोप लगाया है, 'भ्रष्ट व्यवस्था का हिस्सा न बनने की वजह से मेरे पति को किनारे लगा दिया गया है। इसकी वजह से वह फिर से टेलिविजन शोज़ करने लगे हैं।' सिद्धू की पत्नी ने फेसबुक पर लिखा है, 'आप किसी ईमानदार नेता को कैसे रहने देंगे? ऐसा नेता, जो भ्रष्टाचार में यकीन नहीं रखता है और न ही अपराधियों का समर्थन करता है। वह कमिशन संस्कृति से भी बचता है, ऐसा नेता भला पार्टी का क्या भला कर सकता है? ऐसे में आप उसे किनारे लगा देते हैं और वह सिस्टम में घुटन महसूस करने लगता है।' जानकारों का कहना है कि सिद्धू की बीजेपी और पंजाब सरकार में ज्यादा पूछ नहीं हो रही है, इसकी वजह से वह नाराज हैं। उन्हें हाल में घोषित हुई राष्ट्रीय कार्यकारिणी में भी शामिल किए जाने की उम्मीद थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। वह पिछले कुछ महीनों से अमृतसर भी कम ही आए हैं। बताया जा रहा है कि उन्होंने हाल के दिनों में कुछ टीवी शोज़ के लिए कॉन्ट्रैक्ट्स साइन किए हैं। इसके अलावा वह क्रिकेट मैचों में कॉमेंटेटर की भूमिका में भी नियमित तौर पर दिखते हैं। 

Similar News