नक्सली हमले में 8 सरकारी भवन क्षतिग्रस्त

Update: 2013-04-11 00:00 GMT

औरंगाबाद | बिहार के नक्सल प्रभावित जमुई और औरंगाबाद जिले में नक्सली हमले में आठ सरकारी भवन क्षतिग्रस्त हो गए। इन घटनाओं में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। पुलिस के अनुसार, 100 से ज्यादा सशस्त्र नक्सलियों ने औरंगाबाद जिले के देव थाना क्षेत्र के मिशिरबिगहा गांव स्थित सिंचाई विभाग के सात भवनों को विस्फोटकों से उड़ा दिया। यह हमला इन भवनों में केंद्रीय आरक्षी पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवानों को ठहराए जाने की सूचना मिलने पर किया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि घटनास्थल से एक केन बम भी बरामद किया गया है, जिसे निष्क्रिय कर दिया गया है। एक अन्य घटना में नक्सलियों ने जमुई जिले के चंद्रमंडी थाना क्षेत्र में बुधवार देर रात जेसीबी मशीन से एक पंचायत भवन को ध्वस्त कर दिया।



Similar News