आईपीएल में नहीं खेलेंगे चांदीमल

Update: 2013-03-31 00:00 GMT

कोलंबो | श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के खिलाड़ी दिनेश चांदीमल ने टूर्नामेट के आईपीएल के छठे संस्करण में खेलने से इंकार कर दिया है। दिनेश उन 13 श्रीलंकाई खिलाड़ियों में शामिल नहीं हैं जिनके साथ आईपीएल के लिए करार किया गया था।
बोर्ड के सूत्रों के अनुसार श्रीलंकाई खिलाड़ी चांदीमल को पुणे वॉरियर्स के चोटिल खिलाड़ी ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क और दिल्ली डेयरडेविल्स के चोटिल खिलाड़ी केविन पीटरसन की जगह आईपीएल के छठे संस्करण का हिस्सा बनने का प्रस्ताव दिया गया था लेकिन वह मुकर गए | चांदीमल के आईपीएल में खेलने से इंकार करने के बाद श्रीलंकाई खिलाड़ियों के आईपीएल में खेलने को लेकर चल रहे विवाद को और भी हवा मिल गई है। ज्ञात हो कि श्रीलंका के कई संगठनों ने श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड से यह कहा है कि श्रीलंकाई क्रिकेटर भारत जाकर आईपीएल का हिस्सा न बनें।





Similar News