सोशल मीडिया की आजादी का नियमन जरूरत: खुर्शीद

Update: 2013-03-24 00:00 GMT

कोलकाता | सोशल मीडिया के प्रभाव की तारीफ करते हुए विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने कहा कि सोशल मीडिया के इस्तेमाल से मिलने वाली आजादी के नियमन की जरूरत है। खुर्शीद ने यहां कहा कि आज सोशल मीडिया प्रभावी है, क्योंकि हम बराबर हैं। यह सोशल मीडिया की समानता और तकनीक का इस्तेमाल करने की आपकी क्षमता है जो आपको आजादी देती है। इस आजादी को शायद नियमन की जरूरत है। हर आजादी का नियमन होना चाहिए, उसी तरह इसका भी। उन्होंने यहां आयोजित टेलीग्राफ नेशनल डिबेट में स्वतंत्रता बनाम समानता के विषय पर अपने विचार रखते हुए कहा कि मैंने कभी समानता के नियमन के बारे में नहीं सुना लेकिन प्रत्येक आजादी के नियमन के बारे में पता है। उन्होंने कहा कि कृपया संविधान पढ़िए और यदि आप सच्चे भारतीय हैं तो कृपया संविधान का सम्मान कीजिए जो आपकी सभी तरह की आजादी पर आपकी बोलने की आजादी पर, काम करने की आजादी पर, सभी पर यथोचित पाबंदी की बात करता है।



Similar News