नक्सल विरोधी अभियानों में वायुसेना तैनात करेगी अत्याधुनिक हेलीकाप्टर

Update: 2013-03-23 00:00 GMT

नई दिल्ली | नक्सल विरोधी अभियानों को मजबूती देने के लिए भारतीय वायु सेना नागपुर में नवीनतम एमआई17 वी 5 हेलीकॉप्टर के एक बेड़े की तैनाती करेगी। इससे माओवाद प्रभावित छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश की जरूरतों को पूरा किया जा सकेगा। ये हेलीकाप्टर वायुसेना में एमआई़ 17 के उन्नत संस्करण हैं और उन्नत उपकरणों एवं नौवहन प्रणाली से सुसज्जित हैं। इस कारण नक्सल प्रभावित इलाकों में दिन और रात दोनों वक्त अभियानों के दौरान ये उपयुक्त साबित होंगे। भारतीय वायु सेना के सूत्रों ने कहा कि छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में नक्सल विरोधी अभियानों की जरूरतों को पूरा करने के लिए इन हेलीकाप्टरों को नागपुर में तैनात किया जाएगा। भारतीय वायु सेना ने नक्सल विरोधी अभियानों में सहयोग के लिए अभी तक उत्तरप्रदेश के गोरखपुर और छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में हेलीकाप्टरों की तैनाती कर रखी है। वायु सेना वर्ष 2009 से ही माओवाद प्रभावित इलाकों में सीआरपीएफ के जवानों को सहयोग दे रही है।


Similar News