इटली के राजदूत को लेकर हवाई अड्डों पर अलर्ट

Update: 2013-03-15 00:00 GMT

नई दिल्ली। सरकार ने इटली के राजदूत को भारत से बाहर जाने से रोकने के लिए देशभर के सभी एयरपोर्ट को अलर्ट जारी कर दिया है। गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने मेनचिनीको के भारत से बाहर जाने पर रोक लगाई हुई है। सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें नोटिस भेजकर 18 मार्च तक जवाब देने के लिए कहा है।
भारतीय मछुआरों की हत्या के आरोपी दो इटैलियन नौसैनिकों को मेनचिनीको की गारंटी पर ही वोट डालने के लिए स्वदेश भेजा गया था। इटली के राजदूत ने सुप्रीम कोर्ट को हलफनामा देकर आश्वासन दिया था कि सैनिक तय समय सीमा के अंदर भारत वापस आ जाएंगे। लेकिन मंगलवार को इटली ने भारत को पत्र लिखकर जानकारी दी कि उसके नौसैनिक भारत नहीं लौटेंगे।

Similar News