यूपीः शिवमंदिर में भगदड़ से दो की मौत

Update: 2013-03-10 00:00 GMT

बाराबंकी | उत्तर प्रदेश में बाराबंकी जिले के रामनगर स्थित लोधेश्वर महादेव मंदिर में रविवार तड़के शिवलिंग पर जलाभिषेक करने आये श्रद्धालुओं में मची भगदड़ में कम से कम दो की मौत हो गई और तकरीबन 10 अन्य लोग घायल हो गये। पुलिस सूत्रों ने बताया कि महाशिवरात्रि के पर्व में लोधेश्वर महादेव मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु जलाभिषेक करने के लिए कतार में खड़े थे। इसी बीच पहले जल चढ़ाने की होड़ में भगदड़ मच गई, जिसकी चपेट में आकर दो की मौके पर ही मत्यु हो गई। मृतकों की तत्काल शिनाख्त नहीं हो सकी।
सूत्रों ने बताया कि भगदड़ में कम से कम 10 अन्य लोग घायल भी हुए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक यह भगदड़ श्रद्धालुओं को कतार में खड़ा करने के लिऐ लगाए गए अवरोधक टूटने की वजह से हुई। वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गये हैं।


Similar News