अफजल को फांसी, दिल्ली में हाई अलर्ट

Update: 2013-02-09 00:00 GMT

नई दिल्ली। संसद हमले के दोषी अफजल गुरु को फांसी दिए जाने के बाद दिल्ली में सुरक्षा अलर्ट जारी कर दिया गया। राजधानी की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने के पीछे का मकसद यह सुनिश्वित करना है कि कोई अप्रिय घटना न हो।
एक अधिकारी ने बताया, ‘दिल्ली में अलर्ट जारी किया गया है और किसी भी अप्रिय घटना या प्रदर्शन के मद्देनजर सभी पुलिस थानों को तैयार रहने को कहा गया है। हम किसी भी तरह की स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं।’ उन्होंने कहा कि दिल्ली के अल्पसंख्यक बहुल इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। सुरक्षा व्यवस्था सख्त करने के कदम के तहत भीड़भाड़ वाले इलाकों, रेलवे स्टेशनों और बस टर्मिनलों में गश्त बढा दी गई है।
केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने बताया कि अफजल गुरू को सुबह आठ बजे फांसी पर चढा़ दिया गया। वर्ष 2001 में हुए संसद हमले में अफजल की भूमिका साबित हो जाने पर उसे शनिवार सुबह तिहाड़ जेल में फांसी दे दी गई। अफजल के मृत शरीर को तिहाड़ जेल में दफनाया भी गया है।

Similar News