अब तेलुगू फिल्म में दिखेंगीं सोनाक्षी

Update: 2013-02-08 00:00 GMT

मुम्बई | बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा तेलुगू फिल्म ‘शिवम’ में अभिनेता महेश बाबू के साथ नजर आएंगी। सोनाक्षी के मुताबिक जब वह ‘दबंग’ के जरिए बॉलीवुड में कदम रख रहीं थी तभी इस फिल्म के सम्बंध में उनसे सम्पर्क किया गया था। फिल्म के निर्देशक कृष उर्फ राधाकृष्णन जगरलामुदी ने कहा कि इसमें सोनाक्षी के किरदार का नाम मीनाक्षी है। उन्होंने कहा कि किरदार का नाम मीनाक्षी है। उसकी आंखें सबसे खूबसूरत हैं और यह सोनाक्षी के साथ बेहद संयोगवश हो रहा है जिनके नाम का अर्थ सुनहरी आंख है। उन्होंने कहा कि मैं एक खूबसूरत, मनोहर और वैभवपूर्ण किरदार की खोज में था और सोनाक्षी इस किरदार में बिल्कुल ठीक लगीं। जब मैंने ‘दबंग’ देखी तब मुझे लगा कि मुझे अपनी अगली फिल्म के लिए अभिनेत्री मिल गई है। प्रभुदेवा ने मुझे उनसे मिलवाने में मदद की।


Similar News