नई दिल्ली | इलेक्ट्रॉनिक माध्यम पर पढ़ने वालों की संख्या बढ़ने के साथ ही टैबलेट कंप्यूटर, मांग पर छपाई तकनीक और ई-बुक्स काफी प्रचलित हो गए हैं। विश्व पुस्तक मेले में यहां ई-बुक प्रकाशक, डेवलपर और सामग्री प्रदाता अपनी ई-बुक्स का प्रदर्शन कर रहे हैं और प्रकाशकों के साथ ई-बुक्स को विकसित करने के लिए विचार-विमर्श कर रहे हैं।
अंग्रेजी में पहले से ही उपलब्ध कुछ प्रकाशन अब मातभाषाओं में भी उपलब्ध हैं और वे डिजीटल मंच पर भी पहुंच बना रहे हैं। मोबाइल और टैबलेट के लिए ई बुक और ई मैगजीन एप्लीकेशन, रॉकस्टैंड ने अपने पाठकों के लिए इस पुस्तक मेले में अपना पहला क्षेत्रीय ई-बुक संग्रह पेश किया।
रॉक एएसएपी रिटेल प्राइवेट लिमिटेड के संस्थापक और निदेशक प्रवीण राजपाल कहते हैं कि यह सामग्री विभिन्न शहरों में रहने वाले पाठकों को आकर्षित करेगी। यह उन पाठकों को भी आकर्षित करेगी जो विभिन्न भाषाओं जैसे हिंदी, गुजराती और मराठी में पाठ्य सामग्री चाहते हैं। अब वे इन सभी किताबों तक हमारे मंच के जरिए पहुंच सकेंगे। हम जल्दी ही कुल 18 भाषाओं में क्षेत्रीय सामग्री पेश करने वाले हैं। यह एप्लीकेशन एंड्रॉयड फोन पर मुफ्त में डाउनलोड किया जा सकता है।