अल्पसंख्यकों के लिए 3,511 करोड़ रुपये

Update: 2013-02-28 00:00 GMT

नई दिल्ली |  सरकार ने अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय को 3511 करोड रुपये का आवंटन किया है, जो 2012-13 के बजट अनुमान से 12 प्रतिशत और संशोधित अनुमान से 60 फीसदी अधिक है।
वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने आज लोकसभा में बजट पेश करते हुए कहा कि मौलाना आजाद शिक्षा प्रतिष्ठान अल्पसंख्यकों हेतु गैर सरकारी संगठनों के लिए निधियां जुटाने और शैक्षिक स्कीमों के कार्यान्वयन का मुख्य माध्यम है। इसकी समग्र निधि 750 करोड रुपये है। 12वीं योजनावधि में इसे बढाकर 1500 करोड रुपये करने के उद्देश्य से इस समग्र निधि में 160 करोड रुपये आवंटित करने का प्रस्ताव है।
उन्होंने कहा कि यह संस्थान अपने उद्देश्यों में स्वास्थ्य सहायता को भी जोड़ना चाहता है। उन्होंने कहा, ‘‘मैंने यह मान लिया है कि इस प्रतिष्ठान द्वारा संचालित या वित्त्पोषित शैक्षिक संस्थाओं में से किसी परिचारक या रेजीडेंट डाक्टर जैसी चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराकर इसकी शुरूआत की जा सकती है। मैं इस कार्यक्रम को शुरू करने के लिए 100 करोड़ रुपये आवंटन का प्रस्ताव करता हूं।’’

Similar News