इंटरनेट पर होगी 23 घंटे बुकिंग

Update: 2013-02-26 00:00 GMT

नई दिल्ली। रेलमंत्री पवन कुमार बंसल ने अपने पहले रेल बजट में आईआरसीटीसी व ई-टिकटिंग बुकिंग के प्रावधानों में काफी परिवर्तन किया है। यात्री अब अपने मोबाईल से भी ई-टिकटिंग की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। बंसल ने आईआरसीटीसी की क्षमता को कई गुणा बढ़ाने की बात की है। इंटरनेट पर बुकिंग अब 23 घंटे की जाएगी। इसकी समय सीमा रात साढ़े 12 बजे से अगले दिन रात साढ़े 11 बजे तक होगी।
बंसल ने कहा कि टिकट की बिक्री को पारदर्शी बनाएगें। साथ ही टिकट बिक्रि के दौरान वाई-फाई की सुविधा दी जाएगी। इतना ही नहीं अब हर मिनट दो हजार टिकट की जगह 7200 टिकट बनेंगे। उन्होंने कहा कि इस साल के अंत तक ई-टिकट की नयी प्रणाली आ जाएगी।

Similar News