बेंगलुरु | आईपीएल फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने इंडियन प्रीमियर लीग के छठे सत्र के लिए विराट कोहली को कप्तान बनाया है। कोहली को न्यूजीलैंड के डेनियल विटोरी की जगह कप्तान बनाया गया है|
आईपीएल के छठे सत्र के लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने टीम में कई शानदार खिलाड़ियों को जगह दी है| विराट कोहली को टीम का कप्तान बनाये जाने के बाद माल्या ने कहा, "विराट एक शानदार खिलाड़ी है| मुझे उसे कप्तान बनाकर ख़ुशी हो रही है| उसके अन्दर सीखने, नेतृत्व करने और मिसाल पेश करने की भूख है, जिसका मैं कायल हूं | उनके अंदर वह सभी गुण मौजूद हैं जो एक कप्तान में होने चाहिए।"
आईपीएल के इतिहास में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में विराट 11वें नंबर पर हैं| उन्होंने कई मौकों पर टीम को संकट से बाहर निकालते हुए जीत दिलाई है| उन्होंने आरसीबी की ओर से खेलते हुए 119.28 के स्ट्राइक रेट से 1639 रन बनाए हैं।
कप्तान बनाये जाने पर विराट ने अपनी ख़ुशी व्यक्त करते हुए कहा, "मैं आरसीबी का कप्तान बनकर बहुत खुश हूं | मैं मालिकों को इस भरोसे के लिए धन्यवाद देता हूं। मैं टीम को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए अपनी जान लड़ा दूंगा|"