मैक्सिको: तेल कंपनी में विस्फोट में 25 की मौत, कई घायल

Update: 2013-02-01 00:00 GMT

मैक्सिको सिटी ।  मैक्सिको की सरकारी तेल कंपनी के मुख्यालय में हुए विस्फोट में 25 लोगों की मौत हो गई और 101 घायल हो गए। विस्फोट से इमारत की तीन मंजिलें पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और मैक्सिको सिटी के आसमान पर काला धुआं छा गया। बचाव कर्मी रोशनी और तेल कंपनी की एक क्रेन की मदद से कल शाम तक मलबे में लगातार लोगों की तलाश करते रहे। गृह मंत्री मिगुएल ओसोरियो चोंग ने कहा कि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि क्या लोग सचमुच मलबे में फंसे हैं या नहीं। लेकिन बचावकर्मी खोज जारी रखेंगे।
विस्फोट  स्थानीय समय के अनुसार, दोपहर तीन बज कर करीब 45 मिनट पर हुआ और उस समय कार्यालय के ज्यादातर कर्मचारी भोजन करने के लिए बाहर निकल चुके थे। विस्फोट पेट्रोलेस मैक्सिकैनोस नामक 51 मंजिला इमारत से लगे एक भूमिगत पार्किंग गैराज में हुआ। पेट्रोलेस मैक्सिकैनोस मैक्सिको सिटी की सबसे उंची इमारतों में से एक है।


Similar News