बदमाशों ने साधुओं से की लूटपाट

Update: 2013-12-28 00:00 GMT

इटावा | जनपद में कानून व्यवस्था इस कदर बदहाल है कि अब बदमाशों के चंगुल से संत महात्मा भी सुरक्षित नहीं बच रहे हैं। ऐसा ही एक वाकया चौबिया थाना क्षेत्र के ग्राम राहिन में सामने आया। जहां आधा दर्जन बदमाशों ने पांच साधुओं के साथ जमकर अभद्रता की और उनके पास से जमकर लूटपाट करते हुये भाग खड़े हुए। हद तो उस समय हो जब साधूओं के शरीर से यह बदमाश उनका कंबल तक छीन ले गए।  शीतलाधाम मंदिर पर साधु मुरारीदास, मनमोहनदास, श्यामदास, गोरेलाल एवं  लक्कड़दास कुटिया बनाकर रहते हैं। रात में पांचों ही साधु सो रहे थे तभी करीब डेढ़-दो बजे के बीच टाटा 407 से आए आधा दर्जन असलहाधारी बदमाशों ने मंदिर पर धावा बोला। बदमाशों ने साधुओं के साथ अभद्रता करते हुए उनको डराया-धमकाया। इसके साथ ही लूटपाट की।





Similar News