थलसेना को इकाई गठन से पहले लेनी होगी स्वीकृति: रक्षा मंत्रालय

Update: 2013-12-27 00:00 GMT

नई दिल्ली । रक्षा मंत्रालय ने थलसेना को निर्देश दिए हैं कि भविष्य में किसी तरह की इकाई का गठन करने से पहले उसे सरकार से स्वीकृति लेनी होगी। सरकार की ओर से थलसेना को यह निर्देश पूर्व थलसेनाध्यक्ष जनरल(सेवानिवृत) वीके सिंह के कार्यकाल में गठित की गई टेक्निकल सपोर्ट डिवीजन (टीएसडी) नाम की जासूसी इकाई पर पैदा हुए विवाद के बाद दिया है। इसमें कहा गया है कि भविष्य में किसी तरह की नयी इकाई का गठन करने से पहले वह सरकार से अनुमति ले। थलसेना द्वारा भेजे गए पत्र के जवाब में मंत्रालय ने आज यह निर्देश दिया गया।



Similar News