रामलीला मैदान में 28 दिसंबर को शपथ लेंगे केजरीवाल

Update: 2013-12-25 00:00 GMT

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी की सरकार 28 दिसंबर को सत्ता संभालने जा रही है। अरविंद केजरीवाल दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। जानकारी के अनुसार, केजरीवाल 28 दिसंबर को दोपहर 12 बजे शपथ लेंगे। उनके साथ पूरी कैबिनेट भी शपथ ग्रहण करेगी। गौरतलब है कि केजरीवाल अपने मंत्रिमंडलीय सहयोगियों की सूची पहले ही राज्यपाल को भेज चुके हैं, जिनमें मनीष सिसोदिया समेत छह लोग शामिल हैं।
इससे पहले, आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि नई सरकार का शपथग्रहण समारोह संभवत: गुरूवार को नहीं होगा। पहले इस समारोह का आयोजन गुरूवार के लिए प्रस्तावित था। इससे पहले मंत्री पदों को लेकर आप में उभरी दरार पर केजरीवाल ने पार्टी के बीच किसी भी दरार से इनकार किया था। दिल्ली के मुख्यमंत्री बनने के लिए तैयार केजरीवाल ने इस बात पर जोर दिया कि "आप" ने कांग्रेस के साथ गठबंधन नहीं बनाया है, क्योंकि कांग्रेस की ओर से समर्थन "आप" के 18 सूत्रीय एजेंडे पर आधारित था। कांग्रेस के बीच "आप" को समर्थन देने के मुद्दे पर असहमति के स्वर उठते रहे हैं। केजरीवाल ने संकेत दिया कि प्रभार संभालने के ठीक बाद पार्टी के मुख्य वायदों को पूरा करने के लिए घोषणाएं की जाएंगी। इन वायदों में बिजली के बिलों में कटौती और निजी बिजली वितरण कंपनियों की ऑडिटिंग के निर्देश देना शामिल है।


Similar News