जनमानस

Update: 2013-12-24 00:00 GMT

ग्वालियर का व्यापार मेला


एक समय था कि ग्वालियर के मेले का उद्घाटन 25 दिसम्बर बड़े दिन को हो जाता था और फिर यह मेला लगभग एक डेढ़ माह तक चलता था। उस समय इस मेले में बाहर से भी दुकानें आती थीं और इस मेले में कुछ विक्रयकर पर छूट भी मिलती थी जो अब बिल्कुल ही बंद हो गई है। लेकिन अब यह मेला बहुत देर से अर्थात जनवरी के दूसरे सप्ताह से शुरु होता है न तो अब वैसा मेला रहा और न ही वैसा आनन्द बस अब केवल नाम रह गया है।
                               

                                                            अशोक शिरढोणकर, ग्वालियर

Similar News