दबंगों ने नही होने दी गवाही

Update: 2013-12-21 00:00 GMT

सैनिक की विधवा को डरा रहा है आरोपी


ग्वालियर |  छेड़छाड़ के आरोपी ने फिल्मी दृश्य की तर्ज पर अपने खिलाफ गवाही देने जा रही महिला को इतना भयभीत किया कि वह और उसकी बेटी न्यायालय में गवाही नही दे सके। पीडि़ता, आरोपी से इतनी भयभीत थी कि वह न्यायालय में रोने लगी। कमोवेश ऐसी ही स्थिति उसकी मां की भी थी। स्थिति को ध्यान में रखते हुए अष्टम अपर सत्र न्यायाधीश संगीता मदान ने कहा कि ऐसी परिस्थिति में कथन लेना उचित नही होगा । वहीं अपर लोक अभयोजक राजेन्द्र शर्मा ने भविष्य में ऐसी स्थिति उत्पन्न न हो , इसके लिए ग्वालियर पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर सुरक्षा मुहैया कराने के लिए पत्र लिखा है। उपने पत्र में उन्होंने लिखा कि चूंकि पीडि़ता अपनी सास व बेटी के साथ अकेली रहती है इसलिए इसे हर प्रकार से सुरक्षा मुहैया कराई जाए।
मामला सैनिक की विधवा का है जिसे नेहरू कालोनी में रहने वाला राजू पुत्र मोहनलाल तरेटिया आते-जाते छेड़ता था। एक दिन आरोपी ने विधवा के घर में घुसकर उसकी छह वर्षीय बच्ची के साथ छेड़छाड़ कर दी। जिसकी शिकायत महिला ने पड़ाव स्थित महिला थाने में की। पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आरोपी पर भारतीय दण्ड विधान की धारा 354 '2Ó घ तथा लैंगिक अपराध से बालकों का संरक्षण की धारा 4 में मामला दर्ज किया था। 

Similar News