वाशिंगटन | भारत वरिष्ठ राजनयिक देवयानी खोबरागडे के साथ वीजा धोखाधड़ी मामले में हुए दुव्र्यवहार पर अपने तेवर नरम करते हुए अमेरिका ने इस पर खेद जताया है। जानकारी के मुताबिक अमेरिका के विदेश मंत्री जॉन कैरी ने भारत के सुरक्षा सलाहकार शिवशंकर मेनन को फोन कर इस मसले पर खेद जताया है। ज्ञातव्य है कि अमेरिका में भारत की राजनयिक को पिछले हफ्ते वीजा धोखाधड़ी के आरोप में सार्वजनिक तौर पर गिरफ्तार किया गया था।
1999 बैच की भारतीय विदेश सेवा की अधिकारी देवयानी उस वक्त अपनी बेटी को स्कूल छोडऩे जा रही थी, तभी पुलिस ने उन्हें रोका और सरेआम हथकड़ी पहनाई गई। गिरफ्तारी के बाद भी उनके साथ पुलिस स्टेशन में दुव्र्यवहार किया गया। बाद में उन्हें ढाई लाख डॉलर के बॉन्ड पर जमानत दी गई थी।