रिजर्व बैंक ने ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया

Update: 2013-12-18 00:00 GMT

नई दिल्ली।  रिजर्व बैंक ने अपनी मौजूदा ब्‍याज दरों में कोई बदलाव न करते हुए आम आदमी को बड़ी राहत दी है। जहां, रेपो रेट 7.75 फीसदी पर बरकरार है वहीं, रिवर्स रेपो रेट भी 6.75 फीसदी पर ही बना रहेगा।
आरबीआई ने सीआरआर में भी कोई बदलाव नहीं किया है जो चार फीसदी पर स्थिर है। इन दरों में कोई बदलाव न होने से बाजार में सेंसेक्स में 260 अंकों का उछाल आया है।
गौरतलब है कि ब्‍याज दरों में कोई बदलाव नहीं होने से इएमआई भी ज्यों की त्यों बनी रहेगी। थोक मूल्य सूचकांक पर आधारित मुद्रास्फीति नवंबर में बढ़कर 7.52 प्रतिशत पर पहुंच गई जो कि 14 महीने का शीर्ष स्तर है।

Similar News