आइएसआइ वाले बयान के लिए माफी मांगें राहुल

Update: 2013-11-17 00:00 GMT

नई दिल्ली।  कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के "आईएसआई वाले बयान पर बवाल खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। एक ओर जहां जयराम रमेश ने राहुल गांधी को मांफी मांगने की नसीहत दे डाली है। केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश ने कहा है कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को मुस्लिम समुदाय से माफी मांगनी चाहिए। राहुल ने कहा था कि मुजफ्फरनगर दंगा प्रभावित मुस्लिम युवकों से पाक की खुफिया एजेंसी आईएसआई संपर्क साध रही है। कांग्रेस ने जयराम की इस टिप्पणी से किनारा करते हुए कहा है कि राहुल ने इस बारे में चुनाव आयोग को सफाई दे दी है। कांग्रेस ने कहा है कि यह जयराम रमेश की निजी राय हो सकती है।
जयराम रमेश के मुताबिक, उनका मकसद किसी समुदाय के लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं था। लेकिन कांग्रेस विरोधी लोगों ने और मीडिया ने इस बात गलत ढंग से पेश किया और बात का बतंगड बना डाला। हालांकि, उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के आईएसआई वाले बयान से मुस्लिम समुदाय आहत हुआ है और इस पर कांग्रेस उपाध्यक्ष को माफी मांगनी चाहिए। वहीं, उन्होंने इस बात को भी माना है कि राहुल के बयान से विवाद खडा हुआ है।
 गौरतलब है कि पिछले दिनों एक चुनावी सभा के दौरान राहुल गांधी ने कहा था कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई मुजफ्फरनगर दंगे के पीडितों के संपर्क में है। इसको लेकर भाजपा ने राहुल की शिकायत चुनाव आयोग से की थी और उनको चुनाव आयोग ने नोटिस भी दिया था। नोटिस के जवाब में राहुल ने खुद को बेकसूर बताते हुये कहा था कि उनका मकसद किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं था।

Similar News