जगन का अनशन दूसरे दिन भी जारी 

Update: 2013-10-06 00:00 GMT

हैदराबाद । आंध्रप्रदेश विभाजन के विरोध में वाईएसआर कांग्रेस के अध्यक्ष जगन मोहन रेड्डी का अनशन दूसरे दिन भी जारी है। तेलंगाना के विरोध में कांग्रेस में भी बगावती तेवर दिखने लगे हैं।
जगन का आरोप है कि राज्य में संकट के लिए सोनिया गांधी जिम्मेदार हैं और वह अपने बेटे राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाने के एक मात्र मकसद के साथ जनता की भावनाओं के साथ खेल रहीं हैं।
वहीं दूसरी ओर, तेलगु देशम पार्टी के अध्यक्ष चंद्रबाबू नायडू कल से नई दिल्ली में अनशन पर बैठने जा रहे हैं। तेलंगाना निर्माण के फैसले से नाखुश केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पुरूंदेश्वरी देवी भी अपना इस्तीफा प्रधानमंत्री को भेज चुके है। अलग तेलंगाना राज्य बनाने के मुद्दे पर विपक्ष के अलावा यूपीए के सहयोगी दलों ने भी सरकार को आड़े हाथों लिया है। भाजपा नेता वेंकैया नायडू ने कहा है कि कांग्रेस आंध्र में अलग और तेलंगाना के लोगों को अलग बयान दे रही है। गौरतलब है कि कल से अनशन पर बैठे जगन ने यह घोषणा की है कि उनकी पार्टी तेलंगाना पर केंद्रीय मंत्रिमंडल के फैसले को उच्चतम न्यायालय में चुनौती देगी।

Similar News