धूम 3 में डबल रोल निभायेंगे आमिर

Update: 2013-10-27 00:00 GMT

मुबंई । बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्टनिस्ट आमिर खान अपनी  फिल्म 'धूम 3' में डबल रोल निभाकर दर्शकों को आश्चर्यचकित कर सकते हैं। 'धूम 3' में आमिर खान डबल रोल निभा रहे हैं।
बताया जाता है कि इस फिल्म में आमिर खान दो अलग-अलग भाई की भूमिका निभायेगें। एक भूमिका में आमिर नेगेटिव किरदार निभाते नजर आयेगें जबकि दूसरा किरदार उनके छोटे भाई का होगा। हालांकि दूसरे भाई की भूमिका संक्षिप्त होगी जो फिल्म के अंत में दिखाई देगी। उल्लेखनीय है कि यश राज बैनर तले बनी और विजय कृष्ण आचार्य निर्देशित 'धूम' के तीसरे संस्करण में आमिर नेगेटिव किरदार निभा रहे है।
ज्ञात हो कि'धूम 3' में आमिर के अलावा अभिषेक बच्चन, कैटरीना कैफ और उदय चोपड़ा की महत्वपूर्ण भूमिका है।

Similar News