आजमगढ़ में जहरीली शराब से 21 लोगों की मौत

Update: 2013-10-18 00:00 GMT

आजमगढ़ |  जनपद के मुबारकपुर थाना क्षेत्र के आधा दर्जन गांवों में जहरीली शराब पीने से  21 लोगों की मौत होने से हडकम्प मच गया है। जबकि आधा दर्जन से अधिक लोगों को इलाज विभिन्न अस्पतालो में चल रहा है। वही प्रशासन ने मात्र तीन लोगों के मरने की पुष्टी की है। सूत्रो के मुताबिक मरने वाले की संख्या बढ़ने की सम्भावना है। सूत्रो के अनुसार आजमगढ़ जिले के मुबारकपुर थाना क्षेत्र के आदमपुर गांव में गुरूवार की शाम गांव में अवैध रूप से सस्ती बिकने वाली शराब को लोगों ने कई स्थानो पर पी ली। शराब जहरीली होने के कारण देर रात लोग बीमार पड़ते गये । परिजनो ने बीमार लोगों का इलाज पहले स्थानीय स्थर पर कराय लेकिन हालत बिगड़ने पर उन्हे जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। कुछ ही घंटे में आदमपुर, अतरडीहा, कौडिया, अमिलो, चकिया, नराव, डीहवा गांवो में दो दर्जन से अधिक लोग चपेट में आ गये। गुरूवार की देर रात तक मरने वालो की संख्या पांच थी लेकिन दोपहर होते - होते यह संख्या 21 पहुच गयी। वही जहरीली शराब से हुई मौत पर चुप्पी प्रशासन आज दोपहर तीन लोगों मरने व आधा दर्जन बीमार होने की पुष्टी की है।

Similar News