आंध्र भवन परिसर में अनशन से हटाए गए चंद्रबाबू नायडू

Update: 2013-10-11 00:00 GMT

नई दिल्ली | तेलंगाना पर केंद्र सरकार के फैसले के खिलाफ पिछले पांच दिनों से आंध्र भवन परिसर में अनशन पर बैठे तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) के प्रमुख चंद्रबाबू नायडू को वहां से हटाकर राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया। चंद्रबाबू के गिरते स्वास्थ्य को देकते हुए पुलिस ने यह कार्रवाई की। पुलिस ने चंद्रबाबू को जबरन उठाने की कोशिश की। इस पर वहां मौजूद चंद्राबाबू के समर्थक भड़क गए और हंगामा करने लगे। रिपोर्टों के मुताबिक दिल्ली पुलिस ने चंद्रबाबू से अपने अनशन के स्थल आंध्र भवन के परिसर को छोड़ने के लिए कहा। इस पर तेदेपा के समर्थक नाराज हो गए और पुलिस के इस आदेश के खिलाफ हंगामा करने लगे। तेदेपा के सैकड़ों कार्यकर्ता आंध्र भवन के समक्ष एकत्र होकर केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। समर्थकों ने तेलंगाना के गठन के लिए आंध्र प्रदेश को विभाजित करने वाले केंद्र सरकार के फैसले की आलोचना की।
गौर हो कि तेलंगाना के खिलाफ अनशन पर बैठे वाईएसआर कांग्रेस के प्रमुख जगनमोहन रेड्डी को गत नौ अक्टूबर को जबरन अनशन से उठाया गया। आंध्र प्रदेश सरकार ने शिकायत की है कि परिसर में अनशन करना अवैध है। राज्य सरकार ने दिल्ली पुलिस से परिसर खाली कराने के लिए कहा था।

Similar News