ब्रह्मपुत्र बांध पर विचारकर राय तय करेंगे: एंटनी

Update: 2013-01-31 00:00 GMT

नई दिल्ली। केंद्रीय रक्षा मंत्री ए. के एंटनी ने  कहा कि सरकार को चीन की ब्रह्मपुत्र नदी पर बांध बनाने की योजना के सम्बंध में विस्तृत जानकारी उपलब्ध नहीं हुई है और वह इससे पूरी तरह अवगत होने पर ही कोई राय बनाएगी।  एक कार्यक्रम में तिब्बत के स्वायत्त क्षेत्र से निकल कर भारत में बहने वाली ब्रह्मपुत्र नदी के बीच में तीन पनबिजली बांध बनाने के चीन के प्रयास के सम्बंध में पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा, ‘हम इस पर पूरी तरह विचार करने के बाद ही कोई राय बनाएंगे।’ एक मीडिया रपट के मुताबिक चाइनिज स्टेट काउंसिल ने 2015 के ऊर्जा कार्यक्रम के तहत बांधों के प्रस्ताव को हरी झंडी दी थी।


Similar News