ब्राजीलिया। दक्षिण ब्राजील के एक नाइटक्लब में आग लग जाने से 200 लोगों के मारे जाने की आशंका है। सांता मारिया के दक्षिणी शहर स्थित "किस नाइटक्लब" में लगी आग में 200 लोगों के मारे जाने की खबर है। बताया गया कि शवों को वहां से हटाया जा रहा है। अभी तक 159 शवों को बाहर निकाल लिया गया है। दुर्घटना के वक्त घटनास्थल पर 500 से ज्यादा लोग थे।