पिछले साल आवंटित किए गए थे खनिज ब्लॉक
समुद्र के भीतर मौजूद खनिज संपदा को निकालने के लिए खान मंत्रालय ने 2010 में 63 ब्लॉकों के लिए टेंडर जारी किए थे। जिसके जवाब मे कुल 377 कंपनियों ने आवेदन किया। मार्च, 2011 में खान मंत्रालय ने आवंटित ब्लाकों की सूची जारी की। सूत्रों के मुताबिक खान मंत्रालय से जुड़े केंद्रीय खनन ब्यूरो ने ये सारे आवंटन किए।
आवंटन में 28 ब्लॉक एक ही परिवार से जुड़ी चार कंपनियों को दिए गए। टेंडर प्रक्रिया में शामिल कुछ कंपनियों ने इसका विरोध किया और मुंबई और हैदराबाद हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। हाई कोर्ट ने आवंटन प्रक्रिया पर रोक लगाते हुए सीबीआई को पूरे मामले की जांच का आदेश दिया। हाई कोर्ट के इसी आदेश के तहत सीबीआई ने केस दर्ज किया है।