उप्र के मंत्री शिवपाल यादव बाल-बाल बचे

Update: 2012-09-22 00:00 GMT

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री शिवपाल यादव शनिवार को उस वक्त बाल-बाल बच गए जब यहां आईजीआ

ई हवाई अड्डे पर उनका छोटा विमान उतरने के बाद पट्टी पर से फिसल गया। सूत्रों के मुताविक यह घटना दोपहर 12 बजे के करीब हुई जब विमान उतरने के बाद रनवे पर फिसल गया और उसका पहिया कीचड़ में फंस गया | विमान में यादव और दो पायलटों समेत छह लोग सवार थे। विमान लखनऊ से आ रहा था। मंत्री और सह यात्रियों को हवाई अड्डा पर स्थित हॉस्पिटल में ले जा गया, जहां उनकी मामूली चोट का इलाज किया गया। विमान उत्तर प्रदेश सरकार का है।
    

Similar News