रूद्रप्रयाग में फिर बादल फटा

Update: 2012-09-16 00:00 GMT

देहरादून | रूद्रप्रयाग के उखीमठ क्षेत्र में बादल फटने की दर्दनाक

घटना के दो दिन के भीतर रविवार को फिर जिले में भारी बारिश के बाद बादल फटने की हुई कई घटनाओं में नौ व्यक्तियों की मत्यु हो गई तथा पांच अन्य घायल हो गए। उत्तराखंड आपदा नियंत्रण और प्रबंधन केंद्र ने बताया कि बादल फटने की तड़के हुई इस घटना में इलाके के किरोड़ीमल्ला गांव के कई मकान ध्वस्त हो गये और उनमें रह रहे तीन महिलाओं समेत पांच व्यक्तियों की मौत हो गयी।  सूत्रों ने बताया कि वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी घटना स्थल पर पहुंच चुके हैं  घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है।



Similar News