इन्दरगढ़ | नगर में वार्ड 7 में स्थित मुक्तिधाम कई व
टूटे टीन शेड में होता है अंतिम संस्कार
शीर्षक के साथ खबर प्रकाशित कर नगर परिषद प्रशासन को अवगत कराया था तब नगर पंचायत अध्यक्ष तथा तत्कालीन सी.एम.ओ. ने समस्या का तत्काल निराकरण करने का आश्वासन भी दिया था किन्तु लगभग एक वर्ष बीत जाने के बावजूद मुक्तिधाम दुर्दशा तथा बदहाली का शिकार आज भी है। मुक्तिधाम के आस पास बनाई गई चार दीवारी घटिया निर्माण कार्य तथा देख रेख के अभाव में टूट चुकी है। नगर परिषद की लापरवाही तथा उदासीनता के कारण आम जनता में आक्रोश है। बीस हजार से अधिक आबादी वाले इस क्षेत्र के मुक्तिधाम को कई वर्षो से दुर्दशा तथा अव्यवस्थाओं से मुक्ति नहीं मिल पा रही है।