हैदराबाद टेस्टः भारत पारी और 115 रन से जीता

Update: 2012-08-26 00:00 GMT

हैदराबाद | भारत ने पहले टेस्ट में न्यूजीलैंड को 1 पारी और 115 रनों से हरा दिया

है। भारत की ओर से स्पिन गेंदबाज आर अश्विन ने दूसरी पारी में भी 6 विकेट लिए। उन्हें मैच की दोनों पा‌रियों में 85 रन देकर 12 विकेट लिए। फॉलोआन बचाने उतरी मेहमान टीम 164 रन पर सिमट गई। लंच तक मजबूती से खेल रही न्यूजीलैंड की टीम अनुभवी बल्लेबाज मैक्कुलम के आऊट होते ही बिखर गई। मैक्कुलम 42 रन बनाकर उमेश यादव की गेंद पर पगबाधा आउट करार दिए गए। इसके बाद अश्विन ने रॉस टेलर को 7 रन के निजी स्कोर पर बोल्ड कर दिया। विलियम्सन को 52 रन के निजी स्कोर पर ओझा ने सहवाग के हाथों कैच कराकर न्यूजीलैंड को चौथा झटका दिया। न्यूजीलैंड की टीम ने भोजनकाल तक एक विकेट के नुकसान पर 92 रन बनाए थे। उस वक्त अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज ब्रैंडन मैक्कुलम 39 और केन विलियमसन 31 रन पर नाबाद थे। इससे पहले, बारिश के कारण रविवार का खेल निर्धारित समय से लगभग डेढ़ घंटे की देरी से शुरू हुआ।न्यूजीलैंड ने तीसरे दिन के खेल की समाप्ति पर अपनी दूसरी पारी में मार्टिन गुपटिल (16) का विकेट गंवाकर 41 रन बनाए थे। नाबाद लौटे बल्लेबाज मैक्लम (16) और विलियमसन (3) ने खेल की शुरुआत की। इससे पहले, भारत की पहली पारी में बनाए गए 438 रन के जवाब में कीवी टीम 159 रन पर सिमट गई थी, जिसके बाद भारत ने मेहमान टीम को फॉलोऑन खेलने के लिए आमंत्रित किय। भारत ने चेतेश्वर पुजारा के शानदार 159 रन की बदौलत अपनी पहली पारी में 438 रन बनाए थे। इसके अलावा कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 73 और विराट कोहली ने 58 रन जोड़े थे।



Similar News