भारी बारिश के चलते असम के5 जिले बाढ़ की चपेट में

Update: 2012-08-26 00:00 GMT

गुवाहाटी। असम में बहने वाली बह्मपुत्र और उसकी सहायक नदियों के जलस्

तर में लगातार इजाफा हो रहा है। रविवार को भी इन नदियों में पानी के स्तर में बढ़ोतरी दर्ज की गई। राज्य के पांच जिले लेवल 3 की बाढ़ की चपेट में आ गए हैं। पिछले कुछ दिनों से हो रही भारी बारिश की वजह से लखीमपुर, धेमाजी, गोलाघाट, सोनितपुर और कामरूप में नदियों का नदियों का जलस्तर लगातार बढ़ा है। इस वजह से कई जगहों पर भारी नुकसान पहुंचा है। नदियों के आसपास की जमीन और खेत तबाह हो गए हैं। नेमातीघाट में ब्रह्मपुत्र खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। सोनितपुर में जिया भोरोली, धेमाजी में गयी नदी और लखीमपुर में सिंगोरा नदी का भी यही हाल है। एक अनुमान के अनुसार बारिश से 82 गांवों में करीब एक लाख लोग प्रभावित हुए हैं। प्रभावित जिलों में पीड़ितों को राहत देने के लिए प्रशासन को निर्देश दे दिए गए हैं। अभी तक इस आपदा में किसी के मारे जाने की खबर नहीं है।

Similar News