पाकिस्तान में ड्रोन हमला, 5 की मौत

Update: 2012-08-19 00:00 GMT

इस्लामाबाद | पाकिस्तान के उत्तरी वजीरिस्तान में रविवार सुबह ड्रोन हमले में कम से कम पांच लोग मारे गए।  रविवार सुबह उत्तरी वजीरिस्तान के मिरानशाह शहर के शाहवल इलाके में दो वाहनों पर ड्रोन विमानों ने चार मिसाइलें दागीं। इस हमले में कम से कम पांच लोग मौके पर ही मारे गए। इससे पूर्व, शनिवार दोपहर इसी इलाके के एक मकान और एक वाहन पर चार मिसाइलें दागी गई थीं। इस हमले में कम से कम छह संदिग्ध आतंकवादी मारे गए थे जबकि दो अन्य घायल हो गए थे।



Similar News