नई दिल्ली। सीबीआई ने शनिवार को असम में भडकी साम्प्रदायिक हिंसा के दोषियों के विषय में सूचना उपलब्ध कराने पर एक लाख रूपये देने की घोषणा की है।एक अधिकारी ने कहा, सूचना विश्वसनीय होनी चाहिए जिसकी सहायता से हम हिंसा के दोषियों को गिरफ्तार कर सकें।सीबीआई असम में बोडो एवं बांग्लाभाषी मुस्लिमों के मध्य भडकी हिंसा की जांच कर रही है।