गौरैया को मिला दिल्ली की राज पक्षी का दर्जा

Update: 2012-08-14 00:00 GMT

नई दिल्ली। आमतौर पर घर के आंगनों में दिखने वाली चिडिया गौरैया को

दिल्ली के राज पक्षी का दर्जा मिल गया है। मंगलवार को राइज फॉर द स्पैरोज अभियान के शुभारम्भ पर आयोजित एक कार्यक्रम में इस निर्णय की घोषणा की गई। नेचर फॉरएवर सोसायटी के प्रमुख मोहम्मद दिलावर ने बताया कि विलुçप्त के कगार पर पहुंच चुकी इस नन्ही चिडिया को बचाने के मकसद से इस अभियान की शुरूआत की गई। इस अवसर पर मुख्यमंत्री शीला दीक्षित मौजूद थीं। दिलावर ने कहा, इस निर्णय से घरों में पाई जाने वाली गौरैया के प्रति जागरूकता पैदा करने व दुनियाभर में इसके संरक्षण के प्रयासों को प्रोत्साहित करने में इस निर्णय से मदद मिलेगी। दीक्षित के प्रवक्ता  ने कहा कि अभियान की देश के 65वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बुधवार से औपचारिक शुरूआत होगी। इस अवसर पर दीक्षित ने लोगों से कहा कि वे इस चिडिया व अन्य सामान्य तौर पर पाई जाने वाली चिडियाओं का बुधवार को 15 मिनट तक निरीक्षण करें और महत्वपूर्ण जानकारियां इकटी करने में मदद करें। उन्होंने स्वयं सेवी संगठनों व शैक्षिक संस्थानों व कार्पोरेट कम्पनियों से कॉमन बर्ड मॉनिटरिंग ऑफ इंडिया (सीबीएमआई) का आधिकारिक तौर पर भागीदार बनने के लिए उसकी वेबसाइट सीबीएमआई डॉट इन पर पंजीकरण कराने के लिए कहा। सीबीएमआई व राइज फॉर द स्पैरो का मकसद सामान्य पक्षियों के संरक्षण में मदद के लिए उनके प्रति जागरूकता पैदा करना है।

Similar News